झारखण्ड/गुमला-जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी गुमला के रूप में उर्वशी पाण्डेय ने मंगलवार को पदभार ग्रहण किया। निवर्तमान जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी ललन कुमार रजक के द्वारा नव पदस्थापित जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का पदभार सौंपा गया ।इस दौरान निवर्तमान सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी एवं नव पदस्थापित सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी ने महत्वपूर्ण दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करते हुए प्रभार सौंपने तथा ग्रहण करने की प्रक्रिया पूर्ण की।
नव पदस्थापित सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी उर्वशी पाण्डेय का मूल पदस्थापन रांची सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग में है तथा अतिरिक्त प्रभार के रूप में जिला सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग गुमला का कार्य भार ग्रहण किया गया है।
मौके पर सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी एलिना दास प्रधान लिपिक स्वाति तिर्की , जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के राम लखन कुमार दिवाकर साहू मोहम्मद फिरोज सहित अन्य मौजूद रहें।