झारखण्ड/गुमला भारतीय जनता पार्टी मंडल आदर की बैठक शनिवार को मंडल अध्यक्ष पप्पू गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस बैठक में बिशुनपुर विधानसभा प्रभारी प्रवीण सिंह, प्रवासी प्रभारी विश्वविजय सिंह तोमर व कार्यक्रम प्रभारी प्रदीप प्रसाद के अलावे कई पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में आगामी 27 सितंबर को होने वाले परिवर्तन संकल्प यात्रा को लेकर चर्चा किया गया। इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों को शामिल कराने के लिए कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिया गया। प्रवीण सिंह ने कहा परिवर्तन संकल्प यात्रा में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी व केंद्रीय आदिवासी कल्याण मंत्री जुएल उरांव के अलावा कई पार्टी के नेता मौजूद रहेंगे। साथ ही उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में वर्तमान की निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकने की बात कही। इस मौके पर मुख्य रूप से प्रवीण सिंह, विश्व विजय सिंह तोमर, कुमार रवि, विपिन बिहारी सिंह, प्रदीप प्रसाद, किशोर जायसवाल, पप्पू गुप्ता, नीमज खान, गोपाल गोप, प्रमोद साहू, रामधनी साहू व हरिनंदन महतो सहित कई लोग मौजूद थे।