*महिलाओं को ग्रूप लोन देने वाली फ्यूजन फाइनेंस लिमिटेड द्वारा फसिया के स्कूली बच्चों के बीच स्कूल बैग वितरण किया गया* * ग्रामीण एवं शहरी महिला पहले लोन लेकर आमदनी करें फिर लोन चूकाएं कोई सामग्री गिरवी नहीं रखना है – पुनाई चौधरी डिविजनल मैनेजर*

0
219

झारखण्ड /गुमला -फ्यूजन फाइनेंस लिमिटेड की ओर से राज्यकीयकृत प्राथमिक विद्यालय फसिया गुमला टू में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया – कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तितली स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष दामिनी कुजूर थी कार्यक्रम में फ्यूजन फाइनेंस लिमिटेड के डिवीजनल मैनेजर पुनाई चौधरी ने मुख्य अतिथि एवम विद्यालय के प्राचार्य विजय आनंद पाठक को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।फ्यूजन फाइनेंस लिमिटेड के डिविजनल मैनेजर ने बताया की हम लोग ग्रामीण एवं शहरी महिला को सशक्त बनाने के लिए लोन प्रोवाइड कराते हैं ।इस लोन में किसी तरह का कोई सामग्री गिरवी रखने की आवश्यकता नहीं है एक महिला ग्रुप बनाकर ऋण दिया जाता है उस लोन से महिला स्वय रोजगार करें और फिर आमदनी होने के बाद धीरे-धीरे पैसा लौटने का काम करता है ।आज कंपनी की ओर से फसिया स्कूल में बच्चों को स्कूल बैग एवं नाश्ता देकर बच्चों को हौसला को उजागर किया गया और भविष्य में मेहनत कर समाज के लिए अच्छा बनने के लिए कहा। मुख्य अतिथि दामिनी कुजूर ने कहा की फ्यूजन फाइनेंस लिमिटेड जो कार्य कर रही है काफी सराहनीय है भविष्य में इसका प्रतिफल दिखेगा और सभी लाभ लेकर इसका सदुपयोग करेंगे बच्चों की जागरूकता, हेल्थ कैंप कई तरह के सामाजिक काम या कंपनी करती है विद्यालय के प्राचार्य विनय आनंद पाठक ने कंपनी की सराहना की और बच्चों को भविष्य में उज्जवल भविष्य बने यह कामना की ।वही कार्यक्रम में क्षत्रिय प्रबंधक राजीव रंजन शाखा प्रबंधक बसंत चौधरी एडमिन अमित कुमार नरेंद्र मरांडी सुमन अमर गणेश लोहार एवं सहायक शिक्षक आनंद गोप रंथी देवी नेवी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।