न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। जिले के राजपूर थाना क्षेत्र अंतर्गत डोडागड़ा गांव में एक युवक का फांसी के फंदे से झूलता शव पुलिस को संदेहास्पद स्थिति में मिला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए हत्या या आत्महत्या जांच प्रारंभ कर दी है। वहीं ग्रामीणों की माने तो पति-पत्नी में अक्सर लड़ाई होता रहता था। इसी से तंग आकर युवक अनिल सिंह ने बीती रात फांसी लगा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। जबकी सूत्रों की माने तो शव जिस स्थिति में फंदे से लटका था उससे स्पष्ट होता है कि युवक ने फांसी नहीं लगाई। बल्कि उसे मारने के बाद साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से फांसी से लगाकर आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया है। दुसरी ओर पुलिस हत्या या आत्महत्या दोनों को आधार बनाकर मामले की जांच कर रही है।
फांसी के फंदे से लटका मिला युवक, हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस
For You