न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र से 4 अपराधियों को गिरफ्तार करते हुवे लूट कांड गिरोह का उद्भेदन किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 4 देशी कट्टा, 6 गोली, एक मोटरसाइकिल, 3 मोबाइल व एक पिट्ठू बरामद किया है। उपरोक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक श्री पांडेय ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में देते हुए बताया कि सभी अपराधी हंटरगंज डोभी मुख्य मार्ग पर ट्रक एवं अन्य चारपहिया वाहनों में योजनाबद्ध तरीके से लूट की घटना को अंजाम दिया करते थे। इस मामले में गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ मोटरसाइकिल सवार युवक किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से डोभी की ओर जा रहे हैं। सूचना पर त्वरित कार्यवाई करते हुवे एसडीपीओ संदीप कुमार सुमन के नेतृत्व में हंटरगंज थाना प्रभारी मनीष कुमार दलबल के साथ नागर सोहाद मोड़ पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आ रहे तीन लड़के पुलिस को देखते ही भागने लगे, तो उन्हें खदेड़कर पकड़ा गया और जांच के क्रम में मोटरसाइकिल की डिक्की से एक देसी कट्टा तथा दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पकड़े गए युवकों ने पुलिस को बताया कि थाना क्षेत्र के बहेरा निवासी नवनीत कुमार उर्फ दीपू द्वारा देसी कट्टा और कारतूस दिया गया है। लड़कों की निशानदेही पर नवनीत कुमार को उसके घर बहेरा से पकड़ा गया, साथ ही उसके साथ तीन देसी कट्टा और 4 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पकड़े गए युवकों ने पुलिस को अपना नाम श्याम कुमार, बिट्टू कुमार तथा निखिल कुमार बताया। निखिल कुमार बिहार के गया, बिट्टू कुमार तथा श्याम कुमार हंटरगंज थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं। इस कड़ी में नवनीत कुमार उर्फ दीपू का आपराधिक इतिहास रहा है। इसके विरुद्ध कहां कितने घटनाओं को अंजाम दिया गया है इसकी पड़ताल की जा रही है। पुलिस के द्वारा पूछताछ किए जाने पर पकड़े गए अपराधियों ने सड़क लूट सहित अन्य कई आपराधिक घटनाओं मे अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। सभी को न्यायालय में प्रस्तुत करने के उपरांत जेल भेज दिया गया है। साथ ही पुलिस आगे अनुसंधान कर रही है।
लूट कांड गिरोह का पुलिस ने किया उद्भेदन, 4 देशी कट्ठा और 6 जिंदा कारतूस के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार
For You