न्यूज स्केल संवाददाता
सिमरिया (चतरा)। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने सिमरिया थाना के शिला ओपी क्षेत्र से 1 किलो 800 ग्राम अफीम के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया। उपरोक्त जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार केसरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि शिला ओपी क्षेत्र के लेपो पोखरिया जंगल के पास अफीम की खरीद बिक्री करने के लिए कुछ लोग दो पहिया वाहन से आने वाले हैं। सूचना के आलोक में मेरे नेतृत्व में गठित टीम में शामिल शिला ओपी प्रभारी राहुल दुबे, सिमरिया थाना के पुअनि सुनील कुमार एवं सशस्त्र बल के जवानों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थाना पर पहुंचकर संदिग्ध स्थिति में दो स्कूटी एवं एक होंडा शाइन मोटर साइकिल के साथ तीन व्यक्ति को पकड़ कर जांच किया तो काले रंग के स्कूटी के डीक्की से सफेद रंग के प्लास्टिक में 1 किलो 800 ग्राम गिला अफीम मिला। उसके बाद मरांगदहा थाना खुट्टी जिला खूंटी वर्तमान पता लेपो टेटुआतरी निवासी सुनील मुंडा, ग्राम लेपो .थाना सिमरिया शिला ओपी जिला चतरा निवासी अनिल कुमार वर्मा एवं छोटू कुमार वर्मा को गिरफ्तार किया गया। तीनों के पास से 1.800 केजी अफीम के साथ दो स्कूटी एवं काले पीले रंग का मोटरसाइकिल एवं वीवो कंपनी का एक मोबाइल जप्त किया गया। सभी गिरफ्तार लोगों को न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया गया।
पुलिस ने 1.8 केजी अवैध अफीम के साथ किया तीन को गिरफ्तार
For You