Wednesday, October 30, 2024

आतंक का प्रयाय बना 25 लाख का इनामी माओवादी गौतम सहीत पांच दुर्दांत नक्सली ढेर, 2 एके 47, एक इंसास और दो थ्री नट 3 राइफल सहीत सौंकड़ों गोली बरामद, एक दर्जन नक्सली घायल, पुलिस क्षेत्र में चला रही सर्च ऑपरेशन, बरामद एक 47 व एक इंसास पुलिस से लूटे गए थे, देखें फाटो व Vdo में

आतंक का प्रयाय बना 25 लाख का इनामी माओवादी गौतम सहीत पांच दुर्दांत नक्सली ढेर, 2 एके 47, एक इंसास और दो थ्री नट 3 राइफल सहीत सौंकड़ों गोली बरामद, एक दर्जन नक्सली घायल, पुलिस क्षेत्र में चला रही सर्च ऑपरेशन, बरामद एक 47 व एक इंसास पुलिस से लूटे गए थे

न्यूज स्केल टीम
चतरा। पलामू सीमा से सटे चतरा जिले के लावालौंग थाना क्षेत्र अंतर्गत रिमी पंचायत स्थित लोसोदाग जंगल में पुलिस एवं माओवादियों के बीच हुए भीषण मुठभेड़ में पुलिस ने पांच दुर्दांत नक्सलियों को मार गिराया है। मुठभेड़ के बाद सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने घटना स्थल से दो एके 47, एक इंसास बरामद दो थ्री नट 3 के राइफल के अलावे भारी संख्या में गोली व अन्य सामग्री बरामद की है। बरामद किये हथियारों में एक एके 47 व एक इंसास रायफल हथियार पुलिस से लुटे गए थे। उपरोक्त जानकारी पत्रकारों को देते हुए उत्तरी छोटानागपुर के डीआईजी नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि चतरा पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी, की लोसोदाग जंगल के पहाड़ी इलाके में भाकपा माओवादी के पांच टॉप उग्रवादी अपने दस्ते के साथ जमे हैं। सूचना त्वरीत कार्रवाई करते हुए कोबरा 203, सीआरपीएफ 134 बटालियन और लावालौंग थाना के पुलिस कर्मी की संयुक्त टीम गठन कर नक्सलियों को चारों तरफ से घेर लिया गया। जिसकी भनक लगते ही नक्सलियों ने पुलिस को निशाना बनाते हुए फायरिंग शुरू कर दिया। जवाबी फायरिंग में 5 दुर्दांत नक्सली सैक सदस्य गौतम पासवान उर्फ बड़का दा और अजीत उरांव उर्फ चार्लीस दोनो 25-25 लाख के इनामी, अमर गंझू उर्फ धीरू व नंदू उर्फ अजय यादव पांच-पांच लाख का इनामी और संजीत भुइयां उर्फ सागर ढेर हो गए। जिसके बाद सर्च अभियान के दौरान नक्सलियों के शव के साथ साथ एक वर्ष पूर्व पुलिस से लूटे गए एक एके 47 और इंसास राइफल बरामद किया गया।

इसके अलावे एक एके 47 और दो रायफल बरामद किया गया है। डीआईजी के अनुसार 1 वर्ष पूर्व प्रतापपुर में हुए नक्सली हमले में सीआरपीएफ के एक शहीद जवान का बदला भी पुलिस ने ले लिया है। आगे उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में करीब एक दर्जन नक्सली घायल हुए हैं। जो जंगल का लाभ उठाकर भाग गए। उनकी गिरफ्तारी के लिए सर्च ऑपरेशन अभी चलाया जा रहा है। इस दौरान सीआरपीएफ के आला अधिकारी व एसपी चतरा के साथ एसडीपीओ सिमरिया अशोक कुकार, थाना प्रभारी बमबम कुमार, एसआई रामाशिष शुक्ला, एसआई भोलानाथ प्रमाणीक, रोहित साव आदि शामिल थे।

एक साथ पहली बार जिले में पांच नक्सलियों को पुलिस ने मुठभेड़ में मारने में रही सफल

श्रीकांत राणा की रिपोर्ट

चतरा। पलामू सीमा से सटे चतरा जिले के लावालौंग थाना क्षेत्र अंतर्गत लोसोदाग जंगल में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच हुए मुठभेड़ में सैक सदस्य 25-25 लाख के इनामी गौतम पासवान उर्फ बड़का दा और अजीत उरांव उर्फ चार्लीस सहित अमर गंझू उर्फ धीरू, पांच-पांच लाख के इनामी नंदू उर्फ अजय यादव और संजीत भुइयां उर्फ सागर मारे गए। डीआईजी के अनुसार लगभग 10 से 15 की संख्या में बैठे थे नक्सली। उपरोक्त नक्सली मौके पर ही मारे गए। वहीं सर्च अभियान के दौरान पुलिस से लूटे गए एक एके 47, एक इंसास बरामद करने के साथ नकसलियों के एक एके 47 और दो थ्री नट 3 के राइफल बरामद किये गये हैं। घटना की जानकारी मिलते ही डीआईजी नरेंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन, सीआरपीएफ 190 बटालियन डीआईजी मनोज कुमार, कोबरा बटालियन डीआईजी डीके चौधरी, सिमरिया एसडीपीओ अशोक कुमार प्रियदर्शी, लावालौंग थाना प्रभारी बमबम कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जयजा लिया। वहीं पुलिस नक्सलियों के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम कराने के लिए जुट गई।

सर्च अभियान समाचार लिखे जाने तक जारी था। आईजी नरेंद्र कुमार ने बताया कि दो सैक सदस्यों के साथ तीन अन्य सब जोनल कमांडर के मारे जाने से माओवादियों के मध्य जोन को काफी क्षति पहुंची है। आईजी ने कहा कि माओवादी अभी भी सरकार के सरेंडर पॉलिसी का लाभ उठाएं अन्यथा इसी तरह मारे जाएंगे। डीआईजी ने बताया कि लगभग 250 गोलियां दोनों तरफ से चली है।

- Advertisement -spot_img
For You

क्या मोदी सरकार का ये बजट आपकी उम्मीदों को पूरा करता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page