भामसं ने की कोयला वेतन समझौता जल्द लागू करने की मांग, लागू नही होने पर आंदोलन की दी चेतावनी
टंडवा (चतरा)। कोल परियोजना के विभिन्न इकाइयों में कार्यरत श्रमिकों की मांगों को लेकर आंदोलनरत भारतीय मजदूर संघ ने कोयला वेतन समझौता जल्द लागू नहीं किए जाने को लेकर संघ की ओर से ज़ोरदार आंदोलन की तैयारी में लग गई है। भामसं टंडवा ईकाई की ओर से जानकारी देते हुवे मुकेश साव ने बताया कि जेबीसीआइ के आठवीं बैठक में 11 वें वेतन समझौता को लेकर लंबित रह गए मजदूरं हितों की मांगों पर सकारात्मक पहल करने हेतु कोल इंडिया प्रबंधन द्वारा 9 वीं बैठक मार्च 2023 में हीं पूर्ण कर लिया जाना था, जिसे कोल प्रबंधन जानबूझकर विलंब कर रहा है। आगे बताया कि जेबीसीआइ द्वारा पारित सहमति को संबंधित मंत्रालय के पास भेजा जाएगा। कोल इंडिया प्रबंधन द्वारा बरते जा रहे रवैये से कामगारों में भारी आक्रोश व्याप्त है। ऐसी स्थिति में शीघ्र हीं समुचित पहल नहीं होने पर भारतीय मजदूर संघ की ओर से देश व्यापी आंदोलन किया जाएगा।