Tuesday, October 22, 2024

हड़ताली वाहन मालिकों के समर्थन में उतरे सासंद, कहा जनता सड़क पर उतरेगी तो मैं बैठा नही रहूंगा

न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा(चतरा)। विस्थापित प्रभावित वाहन मालिक संघ के बैनर तले टंडवा प्रखंड अंतर्गत आम्रपाली कोल परियोजना में वाहन मालिकों का हड़ताल छठे दिन भी जारी रहा। आहूत धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता आशुतोष मिश्रा व संचालन अजय नारायण देव ने किया। वहीं सांसद कालीचरण सिंह व विधायक किसुन दास आंदोलन स्थल पहुचकर आंदोलन का समर्थन किया। इस दौरान सांसद व विधायक का जोरदार स्वागत किया गया। वहीं अपने सम्बोधन में सांसद ने कहा कि सीसीएल प्रबन्धन का दायित्व है कि वाहन मालिकों के एक-एक मांग को पूरा करे, नही तो जनता अगर सड़क पर उतरी तो मैं चुप बैठने वाला नही हूं, उन्होंने कार्यक्रम में पहुंचे जीएम से कहा कि जो कार्य आपके स्तर का अविलम्ब पूरा करें, उन्होंने कहा कि 25 हजार टन कोयला हर हाल में ट्रकों को मिलना चाहिए, आज गांव की पहचान मिट रही है। यहां के लोगों को रोटी कैसे मिले यह सीसीएल प्रबन्धन तय करे, उन्होंने कोल डम्प का संचालन माईनस से बाहर करने को कहा। विधायक ने कहा कि की संघ के लोगांे को अधिकार लेने के लिए एकजुट रहना होगा, कुछ लोग संघ में रहकर भाड़ा तय करते हैं बाद में उसमे से कुछ लोग भाड़ा कमकर कोयला ढुलाई शुरू कर देते हैं। मौके पर आम्रपाली जीएम अमरेश कुमार ने कहा कि वाहन मालिकों की सुविधा के लिए कोयले की मात्रा बढ़ाई गई है। मौके पर जिप सदस्य देवंती देवी, अरविंद सिंह, संजीत यादव, अमलेश दास, प्रह्लाद सिंह, रितेश सिंह, इंद्रदेव साव, महेश वर्मा, विजय साव व प्रकाश यादव समेत अन्य उपस्थित थे।

- Advertisement -spot_img
For You

क्या मोदी सरकार का ये बजट आपकी उम्मीदों को पूरा करता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page