राज्य से लेकर केंद्र तक के भाजपा नेताओं व मंत्रियों से मिलकर कुलदीप कुमार दास कर रहे है दावेदारी पेश, कहा मोदी जी के सपनों को जन-जन तक पहुंचाने के साथ सिमरिया विस को रोजगारयुक्त बनाना है

0
822

न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा(चतरा)। सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के भाजपा से कुलदीप कुमार दास राज्य से लेकर केंद्र तक के भाजपा नेताओं व मंत्रियों से मिलकर सिमरिया विधानसभा क्षेत्र की जन समस्याओं से अवगत कराने के साथ अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। ऐसे में विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर क्षेत्र में सियासी पारा तेज हो गया है। इसी क्रम में बुधवार को केंद्रीय राज्यमंत्री सह छत्तीसगढ़ लोकसभा के सांसद एवं चतरा व लातेहार जिला प्रभारी तोखन साहू से मुलाकात कर चुनावी मुद्दा पर चर्चा कर अपनी दावेदारी पेश की। कुलदीप कुमार दास ने कहा कि लगातार 5 साल से पत्रकारिता करने के बाद क्षेत्र की समस्याओं से भली भांति अवगत हैं। इन समस्याओं का समाधान को लेकर एवं क्षेत्र के विकास को लेकर सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के विस्थापित परिवारों को न्याय नौकरी और उचित मुआवजा दिलाने, विस्थापन से प्रभावितों को पूर्ण न्याय, रोजगार और स्व-रोजगार में प्रथामिकताएं, सिमरिया विधानसभा क्षेत्र में खुले खदानों और कारखानों में युवाओं को रोजगार, शिक्षा के लिए उच्च शैक्षणिक तथा तकनीकी महाविद्यालयों का गठन और निर्माण, अस्पतालों में डॉक्टर और नर्सों की अपने स्तर से बहाली, राज्य सरकार के नियमानुसार स्थानीयों को 75 प्रतिशत रोजगार, किसानों के लिए सिंचाई की नई योजना बना कर हर खेत में पानी उपलब्ध कर पहुंचना प्राथमिकता होगा।