झारखण्ड लोकतान्त्रिक क्रन्तिकारी मोर्चा की हुई बैठक, विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन पर हुई चर्चा

0
438

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। झारखण्ड लोकतान्त्रिक क्रन्तिकारी मोर्चा की मंगलवार को चतरा जिला मुख्यालय स्थित उत्सव पैलेस में आहूत की गई। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुनील कुमार एवं संचालन जिला महा सचिव राजू कुमार महतो ने की। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने एवं 18 सितम्बर को माता भद्रकाली की धरती इटखोरी में जयराम महतो के बदलाव संकल्प सभा की तैयारी पर चर्चा की गई। साथ ही सभी नवनिर्वाचित प्रखंड अध्यक्षों को सम्मानित किया गया एवं कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर दायित्व शौपा गया। जेएलकेएम के चतरा विधानसभा के भावी प्रत्याशी अशोक भारती ने बताया की झारखण्ड निर्माण हुए 24 वर्ष हो चूका हैं, लेकिन अभी तक यहां झारखंडी कौन हैं। इस पर कोई ठोस क़ानून नहीं बनाया गया। जिससे यहां के युवाओं को अपना अधिकार नहीं मिल पाता है। ज्यादातर तीसरे एवं चौथे ग्रेड के नौकरियो में बाहरियों का दबदबा रहता हैं। जबकि इस प्रकार की नौकरी में केवल झारखंडी का ही अधिकार होना चाहिए। यदि झारखण्ड में बेहतर नियोजन नीति, स्थानीय नीति एवं विस्थापन नीति बना होता तो यहाँ के युवाओ को अधिक से अधिक नौकरी में मौका मिलता। वहीं जिला उपाध्यक्ष श्रवण रविदास ने कहा कि झारखण्ड हित के लिए झारखण्ड में एक नया पार्टी जेएलकेएस का उदय हुआ हैं। बैठक में सुनील महतो, ग्रामीण जिलाध्यक्ष कैलाश महतो, महिला जिलाध्यक्ष सरिता देवी, जिला महामंत्री कृष्णा कुमार वर्मा, जिला सचिव प्रेमलाल महतो, जिला संगठन सचिव दर्शन दांगी, रितेश कुमार, टंडवा प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद साहू, लावालौंग के जयप्रकाश सिंह भोक्ता, मयूरहंड के वीरेंद्र कुमार, चतरा प्रखंड अध्यक्ष पवन कुमार यादव, हंटरगंज के दिलीप कुमार यादव, सिमरिया के अरविन्द कुमार, गिद्धौर के प्रसादी राणा व कान्हाचट्टी प्रखंड अध्यक्ष सिकेंद्र खेरवार आदि शामिल थे।