डिवाइन स्पार्क पब्लिक स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम का आयोजन
लोहरदगा। डिवाइन स्पार्क पब्लिक स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ। राधा-कृष्ण के रूप में सभी समुदाय के बच्चों ने अपने आपको प्रस्तुत कर संदेश दिया कि विद्यार्थियों के लिए कोई विशेष धर्म नहीं है। वे मानवता, स्नेह व प्रेम के पुजारी हैं। उनके मार्गदर्शक उनके शिक्षक हैं और सबका मालिक एक है। विद्यालय के बच्चों ने राधा कृष्ण की वेश भूषा में शामिल होकर कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति रखी। स्कूल के निदेशक बीके बालाजिनप्पा ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने अवतार लेकर पापियों का संहार करने का कार्य किया है। उन्होंने बुराई पर अच्छाई की जीत दिलायी है। बच्चों को भगवान श्रीकृष्ण से मित्रता निभाने, सच्चाई और धर्म की रक्षा के लिए तत्पर होने की सीख लेनी चाहिए। मौके पर श्री कृष्ण के बाल रूप की प्रदर्शनी लगाई गई थी। जिसमे कंस वध, कृष्ण सुदामा मिलन, कुरुक्षेत्र में सारथी के रूप में श्री कृष्ण, राधा कृष्ण का मिलन आदि शामिल थे। कार्यक्रम में विद्यालय के लगभग 80 छात्र छात्राओं ने राधा कृष्ण के वेश भूषा धारण कर के आए थे। इस कार्यक्रम में बच्चों ने कृष्ण सुदामा जी की मित्रता का दृश्य , कंश की हत्या का दृश्य,गीता के उपदेश का दृश्य और राधा कृष्ण के प्रेम लीला का दृश्य को देख उपस्थित सभी छात्रों एवम अभिभावकों का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शामी बालाजिनप्पा , जॉय विवेक ,हैप्पी ऐनल,विद्यालय के शिक्षक एवम शिक्षिकाएं , चिलिम चंकनी,उमंग ,देवानंद , कृष्णा,मानसी आदि लोगो का सहयोग रहा।