न्यूज स्केल संवाददाता
पत्थलगड़ा(चतरा)। श्री कृष्णा जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर पत्थलगड़ा प्रखंड अंतर्गत नोनगांव में ग्रामीणों द्वारा 24 घंटे का अखंड हरि कीर्तन का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष विकास यादव ने विधिवत पूजा कर किया। वहीं इस अवसर पर विभिन्न मंदिरों और सार्वजनिक स्थलों पर भव्य कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दुसरी ओर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर आयोजित हरि कीर्तन में राधे-राधे श्रीकृष्ण आदि के लग रहे जयकारे से गांव माहोल पूर्ण रुप से भक्तीमय हो गया है। हरि कीर्तन कार्यक्रम को सफल बनाने में महेंद्र यादव, बैजनाथ यादव, कुलदीप यादव, राजकुमार यादव, सौरभ यादव, आशीष प्रसाद यादव, तुलेश्वर यादव, मखराज यादव समेत नोनगांव के ग्रामीणों योगदान दिया।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर हरि कीर्तन का आयोजन
For You