न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। टंडवा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गोड़वार में श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ के सफल आयोजन हेतु सनातनी श्रद्धालु आषाढ़ शुक्ल पक्ष के एकादशी से कार्तिक शुक्ल पक्ष एकादशी तक निर्धारित चतुर्मास के कठिन व्रतोपासना में तल्लीन हैं। वहीं श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ की तैयारियों में ग्रामीण तन-मन और धन से जुटे हैं। 9 नवम्बर से 15 नवम्बर 2024 तक आयोजित यज्ञायोजन हेतु रविवार को ग्रामीणों की बैठक में यज्ञ समिति का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष सरयु प्रसाद यादव, उपाध्यक्ष विशुन भुईयां, सचिव नरेश यादव, उप सचिव बालेश्वर तुरी, कोषाध्यक्ष झलकनाथ यादव, उप कोषाध्यक्ष बिनोद तुरी समेत निर्मल यादव, विनय गंझू, सूर्यनाथ यादव, यदुनंदन यादव व कैलाश तुरी को पांच सदस्यीय सलाहकार समिति का सदस्य बनाया गया। इसके साथ हीं महिला समिति का भी गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष कुनी देवी, उपाध्यक्ष देवन्ति देवी, सचिव पुनम देवी, उप सचिव सरीता देवी व संरक्षक समिति सदस्य मीणा देवी, उर्मीला देव 1, उर्मीला 2, कुंती देवी व मसो. कौशल्या को बनाया गया। बैठक में भारी संख्या में महिलाएं व पुरुष मौजूद थे।
मधुसुदनाचार्य जी महाराज से श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण कर रहे हैं लोग
न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। टंडवा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गोड़वार में आषाढ़ शुक्ल पक्ष के एकादशी से श्रीमद्भागवत कथा का वाचन हो रहा ह। विगत 21 जुलाई से त्रिदंडी सेवा आश्रम बिहार से गोडवार में पहुंचे मधुसुदनाचार्य जी महाराज के निर्देशन में हीं यज्ञादि अनुष्ठान कराये जा रहे हैं। उनके श्रीमुख से ग्रामीण नित दिन श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण कर धन्य हो रहे हैं। श्री आचार्य का कहना है कि परोपकार व दैवार्चन से हीं मनुष्यों के त्रिविध तापों का निवारण हो सकता है। यज्ञ से मानवता का कल्याण है।