Wednesday, October 30, 2024

विश्व हिन्दू परिषद् का 60 वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मना

विश्व हिन्दू परिषद् का 60 वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मना

लोहरदगा/भंडरा : विश्व हिन्दू परिषद् का 60 वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर प्रखंड के भंडरा थाना रोड स्थित नवनिर्मित दुर्गा मंदिर में विहिप कार्यकर्ताओं ने पूजा अर्चना की. वहीं आयोजित कार्यक्रम में भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता विहिप के प्रखंड संरक्षण ईश्वरी मोहन शर्मा ने किया. वहीं उन्होंने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद् हिन्दुओं के स्वाभिमान की रक्षा के लिए 60 वर्षों से संघर्षरत है और अब संगठन षष्टी पूर्ति वर्ष की ओर अग्रसर हो रहा है. इस अवसर पर संगठन के सभी कार्यकर्ता संकल्प लेते हैं कि प्रभु श्रीराम के पद चिह्नो पर चलते हुए उनके आदर्शो को हिन्दू समाज के घर-घर तक पहुंचाएंगे. साथ ही हिन्दू धर्म और हिंदुत्व के लिए अपना सर्वस्व समर्पण करेंगे और भारत ही नहीं संपूर्ण विश्व के हिन्दुओं के स्वाभिमान की रक्षा करने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे.  विहिप प्रांत मार्ग दर्शक कृष्ण चैतन्य ब्रम्हचारी ने कहा कि अब हिन्दू अपने स्वाभिमान के प्रति जागरूक हो चुका है और अपने परिवार ही नहीं बल्कि पूरे समाज की रक्षा के लिए तत्पर है. जिसमें विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ता दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. वहीं  संगठन मंत्री कुलदीप सिंह ने कहा कि भारत में विधर्मियो के द्वारा साजिश हो रही है. लेकिन उनके प्रयासों को हिन्दू समाज समझ चुका है और इसे कभी सफल नहीं होने दिया जाएगा. विहिप के जिला सहमंत्री भीम नाथ सहदेव ने कहा कि संगठन के स्थापना दिवस पर हमें यह तय करना होगा कि प्रत्येक हिन्दू संगठन का कार्यकर्ता और सनातन संस्कृति के रक्षक बनें और सभी की सहभागिता सुनिश्चित हो. इस मौके पर जिला अध्यक्ष रंजीत साहू,राजेंद्र साहू सहित सैकड़ो की संख्या मे महिला पुरुष मौजूद थे.

- Advertisement -spot_img
For You

क्या मोदी सरकार का ये बजट आपकी उम्मीदों को पूरा करता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page