लोहरदगा। शहरी क्षेत्र के अग्रवाल मुहल्ला स्थित लिली किड्स प्ले स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्रधानाचार्य प्रिया अग्रवाल ने राधा कृष्ण का रूप धरे बच्चों की आरती उतार कर की। इसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत गणेश बंदना के साथ किया गया। स्कूली बच्चे राधा कृष्ण की भूमिका में नजर आ रहे थे। जो बहुत ही आकर्षक दिखाई दे रहे थे और सबका मन मोह रहे थे। मौके पर स्कूली बच्चों ने कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की। जिसकी सराहना उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं व अभिभावकों ने किया। प्रधानाचार्य प्रिया अग्रवाल ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की प्रासंगिकता से बच्चों का परिचय कराया। भगवान श्री कृष्ण की जीवनी से प्रेरणा लेने की बात कही। कहा कि हमारा धर्म संस्कृति से ही हमारी पहचान होती है। पर्व त्यौहार एक दूसरे को जोड़ने का माध्यम बनते हैं। त्योहार हमे एकजुटता लाने को सिखाते हैं। इधर पूरे स्कूल में राधा कृष्ण के रूप में बच्चे उत्साहित नजर आ रहे थे। मौके पर शिक्षिका रश्मि गुप्ता, कामिनी कुमारी, श्रद्धा सिन्हा, बबली गुप्ता, तनु कुमारी, खुशबू कुमारी समेत अन्य उपस्थित थे।