गाय चोरी को लेकर थाना में दिया आवेदन

0
98

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना क्षेत्र के केंदुआ गांव से रविकुमार पासवान के मचान में बंधे तीन मवेशियों में एक गाय की अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली। चोरी की घटना बीते सोमवार की देर रात की है। भुक्तभोगी रविकुमार पासवान ने बताया कि काफी खोज बिन किया परन्तु गाय नही मिला। रवि ने शनिवार को गाय चोरी को लेकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध थाना में आवेदन दिया है। आवेदन के आलोक में थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात चोरों के विरुद्ध करवाई की जा रही है।