छात्र अपने संस्कृति का संवाहक बनें : शरत विद्यार्थी
कैरो / लोहरदगा : प्रखण्ड मुख्यालय में संचालित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शनिवार को रूप सज्जा प्रतियोगता आयोजित की गई।इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष शरत कुमार विद्यार्थी ने सभी प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया और कहा, छात्र अपने संस्कृति का संवाहक बनें। सभी अपने सांस्कृतिक विरासत से परिचित हों। ऐसे कार्यक्रम हमारे मूल्यों की रक्षा करता है। आप जितना जागरूक बनेंगे देश और समाज को उतना ही लाभ होगा। सचिव संजय गुप्ता ने कहा छोटे छोटे बच्चों द्वारा किए गए रूप सज्जा उनके रचनात्मक कला को दर्शाता है।अंक के आधार पर
निर्णायक मंडल द्वारा प्रथम स्थान पर अदिति रानी, द्वितीय स्थान पर सृष्टि कुमारी और तृतीय स्थान पर लोकेश कुमार को सफल घोषित किया गया। सफल प्रतिभागियों को समिति पदाधिकारियों ने सम्मानित किया। साथ ही शेष सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया।