लोहरदगा के ब्लूमिंग बर्ड्स पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी का त्यौहार
लोहरदगा।
लोहरदगा के बीआईडी रियाडा के पीछे एकागुड़ी स्थित ब्लूमिंग बर्ड्स पब्लिक स्कूल में जन्माष्टमी का त्यौहार बड़े ही हर्सोल्लास और धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राधा कृष्ण की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पण के साथ किया गया। इस मौके पर छोटे-छोटे बच्चे राधा एवं कृष्ण की वेशभूषा में बहुत ही सुंदर एवं प्यारे लग रहे थे। बच्चियों ने राधा रानी की तरह ही श्रृंगार किया था एवं बच्चों ने भी कृष्ण के समान वस्त्र ,मुकुट ,मोर पंख धारण किया था तथा हाथों में बांसुरियां भी थी। इस मौके पर राधा कृष्ण के गाने से पूरा विद्यालय भक्तिमय हो उठा। इस पावन मौके पर कक्षा 2 की सृष्टि कुमारी द्वारा “कान्हा सो जा जरा”एवं कक्षा 5 की महालक्ष्मी कुमारी द्वारा “वो कान्हा है”इत्यादि बहुत सारे रंगारंग कार्यक्रम बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए। विद्यालय के शिक्षिका नीलम देवी ने बच्चों को जन्माष्टमी के इतिहास को बताया कि कैसे श्री कृष्ण का जन्म हुआ। साथ ही विद्यालय के निदेशक मुकेश कुमार गुप्ता ने भी कहा धरती पर बुराई को समाप्त करने के लिए श्री कृष्ण का जन्म हुआ था परंतु आज के इस कलयुग में बुराइयों को समाप्त करने के लिए आम जनता को ही जागरूक होना पड़ेगा एवं आगे आना पड़ेगा। इस मौके पर बच्चों के बीच फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। कोई डॉक्टर, टीचर, आर्मी ऑफिसर, आईएएस ऑफिसर, जैसे अपने सपनों के अनुसार के वेशभूषा में थे। कार्यक्रम का समापन कक्षा 5 की महालक्ष्मी एवं मुस्कान कुमारी के द्वारा ‘मीठे रस से भरे’मधुर गाने के साथ हुआ। मौके पर विद्यालय के निदेशक मुकेश कुमार गुप्ता, प्राचार्य शोभा रानी साहू, शिक्षिकाएं संजीता कुमारी , मुन्नी देवी, पायल कुमारी, नीलम देवी, जय लकड़ा, एलिस लकड़ा, रोजलीन लकड़ा, शहजादी खातून, राजकुमारी देवी, प्रेम मुन्नी देवी उपस्थित थे।