स्वास्थ्य मेला में 398 लोगों ने कराया स्वास्थ्य जांच, शामिल हुए प्रतिनिधि व पदाधिकारी

0
249

स्वास्थ्य मेला में 398 लोगों ने कराया स्वास्थ्य जांच, शामिल हुए प्रतिनिधि व पदाधिकारी

प्रतापपुर (चतरा)। प्रतापपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में बुधवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाया गया। जिसका उद्घाटन प्रमुख स्मिता प्रकाश, बीडीओ मुरली यादव, अंचलाधिकारी जुल्फिकार अंसारी व मंत्री प्रतिनिधि लवली देवी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। स्वास्थ्य मेला में प्रखंड के सभी पंचायतों के 398 लोगों ने निबंधन कराने के बाद जांच कराया, जांचोपरांत जरुरत के अनुसार निःशुल्क दवाई भी दी गई। साथ ही दृष्टि दोष वाले रोगियों को नेत्र सहायक अशोक कुमार ने जांच करने उपरांत चश्मा भी दिया। वहीं मेले में कोविड टेस्ट की सुविधा तो थी ही सर्दी खांसी मलेरिया बुखार, किशोरियों के स्वास्थ्य की जांच किया गया। साथ ही बाल विकास परियोजना के द्वारा स्टॉल लगया गया था। स्वास्थ्य मेला में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार, डॉक्टर पवन कुमार, बीपीएम जयंत कुमार, रवि शंकर पांडेय, स्टोरकीपर संजय कुमार यादव, लेखापाल भानु ज्योति, आयुष चिकित्सक सीएचओ सिकंदर कुमार, महबूब आलम, डॉक्टर जुबेर, स्वास्थ्य कर्मी प्रभात रंजन, कुमारी वंदना, सलोम्म भांगरा, रवीना कुमारी, किशोरी यादव, मोहित कुमार, आशीष कुमार, संजीत प्रसाद, शेखर शर्मा, ईश्वर कुमार, अनूप कुमार, आरती कुमारी, मंगिता टोप्पो आदि शामिल थे।