न्यूज स्केल संवाददाता
सिमरिया( चतरा)। सिमरिया अनुमंडल अधिकारी सनी राज और राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक सुरक्षा संगठन की प्रदेश अध्यक्षा प्रेमलता चंद्रा के अथक प्रयास से संतोष कुमार गुप्ता को 2 लाख की मुआवजा राशि मंगलवार को मिली। इस मौके पर अनुमंडल अधिकारी, एलडीएम रविन्द्र कुमार सिंह और शाखा प्रबंधक लाभुक के घर पहुंच कर उन्हें उक्त राशि की सांकेतिक चेक संयुक्त रूप से प्रदान की। बताते चलें कि पिछले ढाई सालों से संतोष कुमार गुप्ता पिता लालो साहू की पत्नी रेणु देवी प्रधानमंत्री जीवन जीवन ज्योति योजना की सहायता राशि प्राप्त करने हेतु दर-दर भटक रही थी। 30 जनवरी 2022 को रेणु देवी के पति संतोष कुमार गुप्ता की 11000 वोल्ट के विद्युत प्रवाहित तार टूट के चपेट में आने से उनके शरीर का दाहिना हाथ और दाहिना पैर काटना पड़ा था। लेकिन बीमा राशि के लिए बैंकों के उदासीन रवैया के कारण रेणु देवी पिछले ढाई सालों से सिर्फ कागज की पूर्ति करते थक चुकी थी। मौके पर बीओआई ग्राहक सेवा केन्द्र के दिलेश्वर कुमार, अरुण सिंह, मुन्ना व अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।