भारतीय स्टेट बैंक पटना मंडल ने CSR के तहत 29.99 लाख रुपए का चेक सीएम को सौंपा
रांचीः मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को भारतीय स्टेट बैंक, पटना मंडल ने कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व के तहत 29 लाख 99 हज़ार एक सौ रुपए का चेक सौंपा। मौके पर बैंक के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को बताया कि इस राशि का इस्तेमाल दुमका, साहिबगंज और पूर्वी सिंहभूम जिले के चयनित एक-एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बेहतर स्वास्थ सुविधा उपलब्ध कराने में की जाएगी। इसके तहत इन तीनो स्वास्थ्य केंद्रों के भवनों का जीर्णाेद्धार और आवश्यक उपकरण की व्यवस्था की जाएगी। यह सभी कार्य अगले महीने की 30 तारीख तक पूरे कर लिए जाएंगे। मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वालों में भारतीय स्टेट बैंक, पटना मंडल के मुख्य महाप्रबंधक शिव ओम दीक्षित, एसबीआई नेटवर्किंग-3 झारखंड के महाप्रबंधक मृगांक जैन, एसबीआई रांची अंचल के उप महाप्रबंधक प्रवीण कुमार सिंह और अन्य अधिकारी मौजूद थे।