अज्ञात अपराधियों ने घर में सो रहे युवक की गोली मारकर की हत्या

0
535

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। बेलगाम अपराधियों ने चतरा जिले के पिपरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्याणपुर गांव में घर में घुसकर एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी है। बताया जाता है कि युवक उस वक्त घर में सो रहा था। जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई। मृतक युवक का नाम दीपचंद टाना भगत बताया जा रहा है। मृतक के भाई ने बताया कि दिलचंद रात्रि का खाना खाकर अपने कमरे में सोने गया था। इसी दौरान देर रात को एक धमाके की आवाज सुनाई दी। सबों ने सोंचा की इधर से चलने वाले किसी कोल वहन का पहिया ब्लास्ट किया होगा। परन्तु जब देर रात्रि को देखा गया तो वह मृत था। उसने आगे बताया कि घटना की सूचना पिपरवार थाना प्रभारी को दिया। उसके बाद थाना प्रभारी घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुवे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया। साथ ही पुलिस द्वारा विभिन्न पहलुओं पर जांच के साथ अपराधियों के धर पकड़ के लिए छपोमारी प्रारंभ कर दी गई है।