hantarganj,Chatra: निःशुल्क चिकित्सा शिविर का पांडेयपुरा में अयोजन

0
239

निःशुल्क चिकित्सा शिविर का पांडेयपुरा में अयोजन

हंटरगंज(चतरा)। रविवार को हंटरगंज प्रखंड के पांडेयपुरा में स्थानीय डॉक्टर भारती के द्वारा डॉ. नवनीत निश्चल अर्श सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के सौजन्य से निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें आस-पास के गांव से भारी संख्या में पहुंचकर निःशुल्क चिकित्सा जांच का लाभ उठाया। शिविर में हड्डी एवं नश रोग, हृदय रोग, चर्म रोग, नेत्र रोग, शिशु रोग व मस्तिष्क रोग के विशेषज्ञयों द्वारा संबंधितों की जांच कर परामर्श और दवायें दी गयी।