Partappur,Chatra: छात्र-छात्राओं ने लोगों से की जंगल में आग नहीं लगाने की अपील, कहा इससे बहुमूल्य औषधियों व वनस्पतियों का होता है नुकसान

0
188

छात्र-छात्राओं ने लोगों से की जंगल में आग नहीं लगाने की अपील, कहा इससे बहुमूल्य औषधियों व वनस्पतियों का होता है नुकसान

प्रतापपुर (चतर)। वन विभाग के सौजन्य से वन अग्नि सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत प्रभात फेरी का प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय में आयोजन किया गया। जिसमें कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय विद्यालय की बच्चियां एवं कन्या मध्य विद्यालय प्रतापपुर के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। विदित हो कि आजकल महुआ का समय है और महुआ चुनने के लिए ग्रामीणों द्वारा वनों में आग लगा दिया जाता है। जिससे छोटे-छोटे विभिन्न प्रजाति के पौधे एवं वन्य जीव का नुकसान हो जाता है। इसके लिए जागरूक होने की आवश्यकता है। अतः स्कूली छात्र-छात्राओं ने ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय से प्रभात फेरी निकाला जो बभने मोड़ होते राजा गढ़ और रामपुर थाना रोड होकर पुनः कस्तूरबा विद्यालय पहुंचकर समाप्त हुआ। प्रभात फेरी में कस्तूरबा की वार्डन, कन्या मध्य विद्यालय के शिक्षक के साथ वन कर्मी विकास कुमार रंजन, आशीष कुमार मिश्रा, प्रदीप पासवान, जितेंद्र कुमार, धनंजय कुमार, अविनाश कुमार सहित गृह रक्षक शशि कुमार व अनूप कुमार आदि शामिल थे।