झारखंड में हुई दल-बदल कानून के तहत कार्रवाई, जेपी पटेल व लोबिन हेम्ब्रम की विधायकी समाप्त

0
246

बीजेपी में रहकर जेपी पटेल हजारीबाग लोस से कांग्रेस से लड़े थे चुनाव, लोबिन हेम्ब्रम ने झामुमो प्रत्याशी के खिलाफ लड़ा था लोकसभा चुनाव

न्यूज स्केल डेस्क
रांची। झारखंड विधानसभा न्यायाधिकरण ने गुरुवार को दल-बदल कानून के तहत गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए विधायक लोबिन हेम्ब्रम और जेपी पटेल की सदस्यता समाप्त कर दी है। बुधवार को अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो ने सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। 26 जुलाई से दोनों विधायकी की विधायकी समाप्त करने का निर्णय प्रभावी होगा। ज्ञात हो कि इसी दिन से झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र भी प्रारंभ हो रहा है। लोबिन के विरुद्ध झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के अध्यक्ष शिबू सोरेन और जेपी पटेल के खिलाफ भाजपा विधायक दल के नेता अमर कुमार बाउरी ने शिकायत की थी। ज्ञात हो कि बोरियो के झामुमो विधायक लोबिन हेम्ब्रम पार्टी में रहते हुए लोकसभा चुनाव 2024 में दल के प्रत्याशी के विरुद्ध चुनाव लड़ा था, जबकि मांडू से भाजपा विधायक जेपी पटेल लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हुए और हजारीबाग लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लडे और हार गए। दोनों विधयकों के विरुद्ध दल-बदल की शिकायत को लेकर स्पीकर न्यायाधिकरण ने सुनवाई की। इस दौरान दोनों तरफ के पक्ष सुने गए। अंत में दोनों के विरुद्ध संविधान की 10वीं अनुसूची के तहत कार्रवाई की गई।