
लोहरदगा। मंगलवार की दोपहर में बारिश के साथ हुई वज्रपात की चपेट में आकर लोहरदगा में एक महिला की मौत हो गई। मृतक की पहचान सोमारी उरांव ग्राम हिंसरी के रूप में किया गया है। बताया गया कि महिला खेत में रोपनी करने गई थी उसी दौरान करीब 1:30 दिन में वज्रपात से बुरी तरह जल गई। आनन फानन में परिजनों ने सदर अस्पताल लोहरदगा लेकर आया। डॉक्टर ने देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। मौके पर पुलिस पहुंच कर छान बीन में जुट गई है।