दिव्यांग बच्चों के लिए 45 दिनों के विशेष जागरूकता कार्यक्रम को लेकर डीएलएसए की बैठक

0
101

झारखण्ड/गुमला: झालसा के निर्देश पर दिव्यांग बच्चों के लिए 45 दिनों का विशेष जागरूकता अभियान के तहत आज प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार गुमला प्रेम शंकर के अध्यक्षता में एक बैठक आयोजन किया गया। बैठक में एनजीओ के प्रतिनिधि, पीएलबी ,मेडिएटर ,से उन्होंने कहां की पूरे गुमला जिला में सरकारी पदाधिकारी या अन्य के द्वारा जो भी विकलांग बच्चों को चिन्हित किया गया है उनका दिव्यांग प्रमाण पत्र, ट्राई साइकिल ,व्हीलचेयर, इयररिंग्स एवं अन्य यंत्र मुहैया कराने हेतु कार्य करें और उन्हें चिन्हित कर उनसे आवेदन प्राप्त करें तथा आवेदन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव को सौंपे तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव को निर्देश दिया गया कि वे सभी आवेदन को संबंधित विभाग को भेज कर उन दिव्यांगों को आवश्यकता अनुसार लाभ दिलाने का कार्य करें । जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि उनके पास 1420 बच्चे हैं जो दिव्यांग है जो विभिन्न स्कूलों में पढ़ते हैं ,इस संबंध में माननीय प्रभारी जिला जज ने कहा की उनकी निगरानी हमेशा किया जाए ताकि वह ड्रॉप आउट ना हो पढ़ाई जारी रखें । जिला समाज कल्याण पदाधिकारी के द्वारा भी दिव्यांग बच्चों की सूची सोप गई। उप विकास पदाधिकारी को भी सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी से दिव्यांगों का सूची प्राप्त करने के लिए कहा गया।
आज कि बैठक में उप विकास आयुक्त दिलेश्वर महतो अवर न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राम कुमार लाल गुप्ता, अस्थाई लोक अदालत के सदस्य शंभू सिंह, सिविल सर्जन गुमला ,जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी ,मेडिएटर, पीएलवी आदि उपस्थित थे ।