*डीडीसी गुमला ने घाघरा प्रखंड कार्यालय का किया औचक निरीक्षण,बीडीओ को दिए कई आवश्यक दिशा निर्देश-

0
68

झारखण्ड/गुमला -गुमला डीडीसी ने घाघरा प्रखंड कार्यालय का मंगलवार को दिन के 3 बजे औचक निरीक्षण किया। इस क्रम में बीडीओ को कई आवश्यक दिशा निर्देश दी।साथ ही मनरेगा कर्मियों के हुए हड़ताल के संबंध में बताया कि मनरेगा के कार्यों में किसी भी तरह की परेशानी लाभुकों को ना हो। जिसे लेकर पंचायत सचिव के माध्यम से मनरेगा कार्य को पूरा कराने का प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ ही मनरेगा के कनीय अभियंता हरि उरांव पर लाभुक से एमबी बनाने के एवज में घुस पैसा लेने के आरोप के संबंध में पूछे जाने पर डीडीसी ने कहा की जांच चल रही है। जांच की प्रक्रिया जल्द पूरा होने के उपरांत निश्चित तौर पर ऐसे कर्मी के ऊपर कठोर कार्रवाई की जाएगी। मौके पर उपस्थित लोगों में बीडीओ दिनेश कुमार उपस्थित थे।