न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। गुरुवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष 2023-24 में ई-कल्याण पोर्टल पर प्रवेशिकोत्तर छात्रवृति योजना अंतर्गत छात्र-छात्राओं के आवेदन अनुमोदन हेतु बैठक हुई। जिसमें जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई की वित्तीय वर्ष 2023-24 में अध्यनरत छात्र/छात्राओं द्वारा चतरा जिले में संचालित 45 संस्थानों/कॉलेजों द्वारा ई-कल्याण पोर्टल पर कुल 18603 का रजिस्ट्रेशन किया गया है। जिसमें संस्थान के नोडल ऑफिसर द्वारा 17868 आवेदनों की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके उपरान्त सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों से जांच कराया गया। वहीं बैठक में जिला स्तरीय समिति के द्वारा 5966 छात्र/छात्राओं को भुगतान करने हेतु स्वीकृति दी गई एवं शेष छात्र/छात्राओं को जिला स्तरीय समिति के समक्ष दिनांक 20 जुलाई 2024 तक प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। जिससे शत प्रतिशत पात्र आवेदकों को जल्द से जल्द लाभ मिल सके। बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी अलका कुमारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश मिश्र, जिला शिक्षा अधीक्षक अभिषेक बड़ाइक, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शकील अहमद समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।