
कुन्दा(चतरा)। कुंदा थाना क्षेत्र के टिकैतबांध निवासी करम भारती को बीते रात्री सांप ने खाट पर चढ़ कर डंस लिया। करम भारती ने बताया की नींद खुली तो देखा की सांप हाथ मे अपना मुंह लगाए हुए है, यह देखते ही उसके रौंगटे खड़े हो गए, फिर भी उन्होंने हाथ से सांप को पकड़ कर खिंचते हुए फेक दिया। उसके बाद इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ् केंद्र प्रतापपुर ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के उपरांत बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया गया। वही इलाज होने के बाद स्थिति सामान्य बताई जा रही है। लेकिन क्षेत्र के लोगों को खाट पर चढ़कर सांप का काटना आश्चर्यचकित कर दिया है। लोगों का कहना है कि ऐसी स्थिति पहले ना के बराबर देखने को मिलती थी।