प्रखंड से विद्यालयों तक निःशुल्क पाठ्य व खाद्य सामग्री पहुंचाने में भेंडरों की मनमानी, परियोजना निदेशक ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को पत्र लिखकर दिये कड़े निर्देश

0
156

न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)ः प्रखंड से विद्यालय तक पाठ्य व खाद्य सामग्रियों की आपूर्ति में भेंडरों की मनमानी व लापरवाही बरतने की शिकायत पर राज्य परियोजना निदेशक आदित्य रंजन ने कड़े रुख अख्तियार किये हैं। बता दें की पाठ्य व खाद्य सामग्रियों को विद्यालय तक पहुंचाने के एवज में धांधली व वसूली की शिकायत पर 2 जुलाई 2024 को पत्रांक क्यूयू 40/06/2023/23541 के माध्यम से सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक सह अपर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, समग्र शिक्षा अभियान को राज्य परियोजना निदेशक ने पत्र लिखा है। जिसमें उल्लेख किया है कि प्रखंड से विद्यालय तक सामग्रियों को ले जाने के लिए शिक्षकों को व्यय का वहन करते हुवे परेशान भी होना पड़ता है। इस मामले को गंभीर मानते हुवे अविलंब कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पत्र में आगे उल्लेख किया गया है कि राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा सामग्रियों को विद्यालय तक पहुंचाने के लिए प्रति विद्यालय 500 रुपये दी जाती है। जबकि, गुणवत्त शिक्षा के अंतर्गत 1000 रुपये प्रति विद्यालय देने का प्रावधान रखा गया है। वहीं निदेशक ने पत्र में जिला के अधिकारियों से जानबूझकर अनुपालन नहीं करने की स्थिति को कर्तव्यहीनता मानते हुवे कड़े टिप्पणी भी किये हैं। साथ हीं, उन्होंने 15 दिनों के अंदर संबंधित अधिकारियों से सम्यक प्रतिवेदन अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं।