लोहरदगा। कुडू प्रखण्ड में रथयात्रा शांतिपूर्ण व भक्तिमय वातावरण में सम्पन्न हुई। रविवार की सुबह कुडू इंदिरा गांधी चौक स्थित बिड़ला शिव मंदिर से भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के विग्रहों को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ कुडू बाजारटांड़ स्थित दुर्गाबाड़ी लाया गया था। जहां सुबह से शाम तक दर्शनार्थियों की भीड़ लगी रही। पुरोहित जमुना पाठक और विजय पांडेय ने लोगों को पूजा-अर्चना करायी। पूजा के बाद गोधुली बेला में भगवान के विग्रहों को रथ में सवार कर रथयात्रा निकली गयी। सैंकड़ो शामिल हुए श्रद्धालुओं ने जय जगन्नाथ भगवान के जयकारे के साथ रथ को खींचकर दुर्गाबाड़ी से बस स्टैंड स्थित हनुमान मंदिर मौसीबाड़ी पहुंचाया। जहां नौ दिन प्रवास के बाद भगवान जगन्नाथ वापस इंदिरा गांधी चौक स्थित शिव मंदिर पहुंचेगे। इसके बाद भगवान पूरे वर्षा ऋतू निद्रा अवस्था में रहेंगे। इसको लेकर कुडू में विशेष चहल-पहल रही। विशेष कर खिलौनों और मिठाइयों की दुकानों पर बच्चों की भारी भीड़ रही।इस मौके पर गुडू लाल, संजय चौधरी, अमित कुमार बंटू, प्रदीप साहू, राजाराम साहू, विकास लाल, प्रदीप महतो, विश्वजीत भारती, अनि मनोज यादव बड़की चाँपि पंचायत की उप मुखिया हेना तिवारी, काजल कुमारी, आकांक्षा कुमारी, सजल तिवारी,लक्ष्य भारद्वाज,भार्गवी प्रिया,सिद्धि सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।