हाइवा ने कलीम को रौंदा, इलाज के दौरान हुई मौत
चतरा। सदर थाना क्षेत्र के संघरी गांव निवासीे 50 वर्षीय मो. कलीम अपने घर से साइकिल पर होकर चतरा जा रहा था। इसी दौरान आम्रपाली से कोयला लोड हाइवा जेएच 02 एके 2206 कटकमसाड़ी रेलवे साइडिंग जा रहा था की सदर थाना क्षेत्र के हेरू नदी बायपास मोड के पास उसे अपने चपेट में ले लिया। जिससे स्थानिय लोगों के मदद से सदर अस्पताल ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग भेजा जा रहा था, की मो. कलीम ने दम तोड दिया। वहीं सूचना मिलते हीं घटना स्थल पर प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश रजक व सदर थाना प्रभारी मनोहर करमाली, मुखिया गुड्डू दूबे, पूर्व मुखिया विवेक सिंह पहुंच कर लोगों को समझाबुझाकर जाम हटवाया।