हाथरस भगदड़ मामले के मुख्य आरोपी मधुकर गिरफ्तार, भेजा गया 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में, हाथरस मामले में 6 की हो चुकी है गिरफ्तारी

0
99

न्यूज स्केल ढडेस्क
उत्तर प्रदेश के हाथरस भगदड़ मामले के मुख्य आरोपी मधुकर को पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने दिल्ली के नजफगढ़ क्षेत्र से गिरफ्तार करने में सफल हुई। गिरफ्तारी के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया और कोर्ट ने उसे 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में भेज दिया। ज्ञात हो कि सत्संग के दौरान हाथरस में हुए भगदड़ की घटना में 121 लोगों की मौत हो गई थी। हाथरस के पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार देर रात गिरफ्तार किए गए मधुकर से हाल में कुछ राजनीतिक दलों ने संपर्क भी किया था। आगे बताया कि मधुकर स्वयंभू बाबा सूरजपाल उर्फ ​​नारायण साकर हरि उर्फ ​​भोले बाबा के कार्यक्रमों के लिए धन जुटाने के साथ चंदा इकट्ठा करता था। एसपी ने आगे बताया कि उनके वित्तीय लेन-देन, धन के लेन-देन और कॉल डिटेल रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है।

मधुकर की कराई गई मेडिकल जांच

शनिवार को पुलिस द्वारा सरकारी अस्पताल के अंदर और आसपास भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मधुकर को मेडिकल जांच के लिए हाथरस के बागला संयुक्त जिला अस्पताल लाया गया। इस दौरान मधुकर सिर पर साफा बांधा हुआ व अपना चेहरा रूमाल से ढका हुआ था। ज्ञात हो कि मधुकर उस सत्संग का मुख्य सेवादार था, जहां भगदड़ मची थी। इस घटना के संबंध में हाथरस के सिकंदराराऊ थाने में दर्ज प्राथमिकी में वह एकमात्र नामजद आरोपी है।

अबतक हाथरस मामले में 6 की गिरफ्तारी हो चुकी है

उक्त मामले में भोले बाबा के सत्संग आयोजन समिति की दो महिला सदस्यों सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। दो जुलाई को भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 (गैर इरादतन हत्या), 110 (गैर इरादतन हत्या करने का प्रयास), 126 (2) (गलत तरीके से रोकना), 223 (लोक सेवक द्वारा जारी आदेश की अवज्ञा), 238 (साक्ष्यों को मिटाना) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने तीन जुलाई को हाथरस त्रासदी की जांच और भगदड़ के पीछे साजिश की संभावना पर गौर करने के लिए हाई कोर्ट के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग का भी गठन किया था।