पंजाब पुलिस टीम ने नशा कारोबार को लेकर गुमला के डूमरडीह बाइपास स्थित होटल सेलिब्रिशन के संचालक और मैनेजर को गिरफतार किया

0
127

 गुमला में जहां युवाओं को नशा की लत से दूर करने के लिए प्रशासन द्वारा जागरूकता अभियान तो वहीं बड़े आलिशान होटल से नशा का कारोबार पंजाब तक लोग हक्के-बक्के वहीं पुलिस भी स्तब्ध, प्रसिद्ध होटल से नशीली पदार्थों का कारोबार चलता था पुलिस को भनक तक नहीं लगती थी कि शहर से लेकर अंतरराज्यीय नशा माफिया करता है युवाओं को जहर परोसने का काम

झारखण्ड/गुमला: गुमला के बाईपास रोड पर स्थित होटल सेलिब्रेशन में जब पंजाब पुलिस टीम ने छापामारी अभियान शुरू कर होटल के संचालक और मैनेजर को गिरफतार किया तब लोग हक्के-बक्के रह गए कि मामला क्या है यहां बताते चलें कि गुमला पहुंचे पंजाब पुलिस टीम ने नशीली पदार्थों का अवैध तरीके से कारोबार को लेकर गुमला के जाने-माने होटल सेलिब्रेशन में छापामारी कर संचालक को गिरफ्तारी पश्चात खुलासा किया है कि अफीम कारोबार होटल सेलिब्रेशन की आड़ में चलता था और इसके तार पंजाब अंतरराज्यीय तक झारखण्ड से जुड़े हुए हैं चौंकाने वाली बात है कि शहर से सटे हुए इलाके से मौत का जहर परोसने वाले नशीली पदार्थों के इस कार्य की भनक तक पुलिस को नहीं थी यहां बताते चलें कि विगय दिनों से झारखंड सरकार के दिशा-निर्देश पर सभी जिलों में युवाओं को नशापान से दूर करने के लिए जागरुकता कार्यक्रम एवं रैली निकाली गई ताकि गुमला जिले के युवाओं को नशापान से मुक्त करने के लिए ब्राउन शुगर, गांजा, सहित अंग्रेजी नशा की दवाओं का सेवन से दूर रहने को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा भी काफी जोर-शोर से छापामारी अभियान चलाया गया और कुछ ऐसे नशा का कारोबार करने वाले पर शिकंजा भी कसा गया और ऐसे नशीली पदार्थों का कारोबार करने वाले माफियाओं के चेले को जेल भेजा गया है लेकिन पंजाब पुलिस टीम ने गुमला से बड़े नशीली पदार्थों के माफिया की गिरफ्तारी से यह साफ हो गया है कि इस धंधे में बड़े पैमाने पर धनाढ्य वर्ग के लोग नशीली पदार्थों का कारोबार अवैध तरीके से चला रहे हैं जो पुलिस के लिए काफी चुनौतीपूर्ण है कि ऐसे कारोबारियों को लेकर पैनी नजर रखने और उनके चेहरे बेनकाब कर सके।