न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना क्षेत्र के गांगपुर गांव में बीते देर शाम सुनियोजित तरीके एक अखबार के पत्रकार कुदुश आलम पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। इस हमले में पत्रकार गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। घायल अवस्था में परिजन थाना को सूचना देने के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर ले गए। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए चतरा सदर अस्पताल, उसके बाद हजारीबाग रेफर कर दिया गया। वहीं हमले को लेकर पत्रकार कुदुश आलम के फर्द बयान पर गांव के छह लो मो. मुस्तफा, मो. इश्तियाक, मो. आरिफ, मो. दिलशाद, मो. शमशाद एवं गुलबसा परवीन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई। वहीं दूसरे पक्ष से भी मो.आरिफ ने मारपीट की प्राथमिक की दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में लग गई है। दुसरी ओर चतरा प्रेस कल्ब के अध्यक्ष सुनील कश्यप सूचना मिलते ही गिद्धौर पहुंचकर घायल पत्रकार से मिलकर वस्तु स्थिति से अवगत हुए और थाना प्रभारी से मिलकर कार्रवाई करने की बात कही। इस दौरान श्री कश्यप ने कहा कि पत्रकार पर हमला बर्दाश्त येगय नहीं। इस मामले में पुलिस पदाधिकारियों से मिलकर आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है। प्रेस कल्ब जिले के पत्राकरों के हित के लड़ाई के लिए हमेशा तैयार है।