न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत जपूआ में निवास करने वाले बिरहोर परिवारों को शिविर लगाकर स्वास्थ्य जांच किया गया। इस दौरान बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपायुक्त के निर्देशानुसार शिविर लगाकर सभी बिरहोर परिवारों को स्वास्थ्य की जांच कर जरुरत के अनुसार दवाईयां दी गई। शिविर में स्वास्थ्य सहिया सुचिता देवी, उर्मिला देवी, फार्मासिस्ट अनिल कुमार समेत अन्य शामिल थे।