दिव्यांग बच्चों के मामलों के निस्तारण हेतु जिला कार्यकारिणी समिति कि हुई बैठक, सिमरिया व लावालौंग प्रखंड के समावेसी शिक्षक की सेवा वापसी का निर्देश

0
249

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में दिव्यांग बच्चों से संबंधित मामलों के निस्तारण हेतु जिला कार्यकारिणी समिति कि बैठक की गई। जिसमें दिव्यांग बच्चों को सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान करने हेतु शत प्रतिशत आधार एवं विशिष्ट दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी चतरा को निर्देशित किया कि 15 दिनों के अंदर सभी दिव्यांग बच्चों का आधार एवं दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने हेतु प्रखंडवार शिविर का आयोजन किया जाय। साथ ही सभी 3-18 आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं का खाता खुलवाने एवं प्रबंध तथा यू डायस प्लस पोर्टल पर इंट्री करने हेतु संबंधित पदाधिकारी/कर्मी को निर्देश दिया गया। चतरा जिला के विद्यालयों में अध्यनरत तीन से 18 आयु वर्ग के दिव्यांग छात्र-छात्राओं को दिव्यांगता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिया गया। सिमरिया एवं लावालौंग प्रखण्ड का डाटा असंतोषजनक पाये जाने पर दोनो प्रखण्डों के समावेसी शिक्षकों की सेवा वापस करने हेतु संबंधित एजेंसी को पत्राचार करने का निर्देश दिय गया, जिसमें सिमरिया प्रखंड के छकौरी राणा लावालौंग प्रखंड के सजन कुमार ठाकुर, बिरेंद्र कुमार का नाम शामिल है। वहीं टंडवा प्रखण्ड के समावेसी शिक्षक को उनके असंतोषजनक कार्य हेतु कारण पूच्छा करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया। प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि जन्म प्रमाण पत्र के अभाव में आधार निबंधन नहीं हो पा रहा है। इस पर उपायुक्त ने निर्देश दिया कि संबंधित पंचायत के पंचायत सचिव से समन्वय स्थापित कर जन्म प्रमाण पत्र प्राप्त कर आधार तथा विशिष्ट दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्राप्त करने हेतु अग्रतर कार्रवाई की जाय। बैठक में उप विकास आयुक्त पवन कुमार मण्डल, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश मिश्र, जिला शिक्षा अधीक्षक, एपीओ अमर कुमार समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।