सत्संग में भगदड़ के बाद 100 से ज्यादा की मौत, हाथरस हादसे का जिम्मेदार कौन? PM ने हाथरस हादसे पर संसद में शोक जताया, राहुल गांधी ने जताया शोक, कार्यकर्ताओं से बचाव में मदद की अपील

0
593

उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग कार्यक्रम में मची भगदड़ में 100 से अधिक की मौत, बढ़ भी सकते हैं मौत के आंकड़े

न्यूज स्केल डेस्क
मंगलवार 2 मई को उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सिकंदराराऊ में आयोजित सत्संग में अचानक भगदड़ मच गई। उक्त दर्दनाक हादसे में सत्संग में पहुंचे 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए हैं। जिसमें कई की हालत गंभीर बनी हुई है। एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के अनुसार घटना पुलराई गांव में सत्संग के दौरान हुई, जिसमें शामिल होने के लिये बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। ऐसे में सवाल उठता है कि इतने बड़े आयोजन में कितनी लचर व्यवस्था थी कि इतना दर्दनाक बड़ा हादसा हुआ और इसके जिम्मेदार कौन हैं। डीएम आशीष कुमार ने बताया कि सत्संग की अनुमति एसडीएम ने दी थी। ऐसे में सवाल उठता है कि उन्होंने सत्संग स्थल पर भीड़ का अंदाजा क्यों नहीं नहीं लगाया। एंट्री-एग्जिट प्वाइंट क्यों नहीं देखा गया। सत्संग का आयोजन बाबा नारायण साकार हरि उर्फ साकार विश्व हरि उर्फ भोले बाबा ने किया था। डीएम ने बताया कि वहां कानून-व्यवस्था के लिए ड्यूटी लगाई गई थी। अंदर की व्यवस्था स्वयं (बाबा) के द्वारा की जानी थी। ये घटना कैसे हुई इसकी जांच के लिए कमेटी गठित की गई है।

नहीं थी भीषण गर्मी से निपटने की व्यवस्था

हादसे के बाद सवाल उठता है कि प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी के बाद भी इतनी अधिक भीड़ जुटी तो क्यों नहीं कार्यक्रम पर रोक लगाया गया। चश्मदीदों ने बताया कि कार्यक्रम आयोजन स्थल पर भीषण गर्मी थी, जिससे लोग व्याकुल हो गए। जिसकी डीएम ने भी पुष्टि की है। ऐसे में गर्मी के मौसम में भक्तों के लिए उचित प्रबंध क्यों नहीं था। प्रशासन ने आखिर इंतजामों पर नजर क्यों नहीं रखा। चश्मदीदों ने बताया कि सत्संग स्थल पर जमीन भी ऊबड़ खाबड़ थी। अब सवाल उठता है कि जिस बाबा के सैकड़ों भक्त हैं, उसने आयोजन स्थल पर उचित इंतजाम क्यों नहीं किए। मौजूद लोगों की माने तो भगदड़ बाबा के कार्यक्रम खत्म होने के बाद हुई, जब लोग अपने घर को लौटने लगे। सत्संग के सेवादारों ने भक्तों को रोकने की भी कोशिश की। जिससे भगदड़ की स्थिति और गंभीर हो गई।

हाथरस जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया

हाथरस में हुई दुर्घटना के दृष्टिगत जिला प्रशासन बाद बचाव कार्य पर नजर बनाए रखी है. इस दुर्घटना के शिकार हुए आम लोगों की सहायता के लिए जिला प्रशासन ने हेल्पलाईन 05722227041 और 05722227042 जारी किए हैं.

गृह मंत्री ने सीएम योगी से ली हादसे की जानकारी

हाथरस भगदड़ मामले में केंद्र व प्रदेश सरकार पूरी नजर बनाए हुए हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने भी सीएम योगी आदित्यनाथ से फोन पर हादसे के बारे में जानकारी ली। साथ ही उन्हें केंद्र से पूरी मदद का भरोसा दिलाया। गृह मंत्रालय ने एनडीआरएफ की एक टीम को हाथरस भेजा है। जो वहां राहत और बचाव कार्य में मदद करेगी।

मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी पहुंचे घटना स्थल

हाथरस हादसे के बाद मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी घटना स्थल पहुंच गए हैं। इससे पहले उन्होंने एटा का दौरा किया था. देर रात वो अलीगढ़ पहुंचेंगे। मंत्री ने कहा कि सरकारी, प्राइवेट और आयुष्मान अस्पतालों में घायलों का इलाज चल रहा है। जांच के लिए कमेटी बन गई है। जो दोषी होगा इसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि 3 जुलाई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हाथरस पहुंचेंगे।

हाथरस हादसे पर भाकपा ने दुरूख जताया

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य डॉ. गिरीश ने हाथरस के सिकंदराराऊ के मुगलगडी गांव में भोले बाबा के सत्संग में हुई भगदड़ में मौतों पर दुरूख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि ये हादसा शासन की अदूरदर्शिता और प्रशासन की असफलता का है। भाकपा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश से जांच की मांग करती है. मृतक और घायल गरीब तबकों के लोग हैं। इसलिए मृतक परिवारों को उचित धनराशि और घायलों का पूरा इलाज सरकार करे। उन्होंने कहा कि हर मृतक का शव परिजनों को मिले इसकी गारंटी की जाए. इधर उधर भटक रहे सत्संगियों को घर तक पहुंचाया जाए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 24 घंटे के अंदर तलब की रिपोर्ट

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार नजर रख रहे हैं. उन्होंने ने 24 घंटे के अंदर हादसे की रिपोर्ट भी तलब की है। इससे पहले उन्होंने मंत्री लक्ष्मी नारायण, मंत्री संदीप सिंह, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और डीजीपी प्रशांत कुमार को मौके पर भेजा है। उन्होंने एडीजी, आगरा और कमिश्नर, अलीगढ़ के नेतृत्व में टीम गठित कर दुर्घटना के कारणों की जांच के निर्देश पहले ही दे दिए थे। सरकार कार्यक्रम आयोजकों के विरुद्ध एफआईआर के साथ ही बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है।

राहुल गांधी ने जताया शोक, कार्यकर्ताओं से बचाव में मदद की अपील

कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी ने हाथरस हादसे पर शोक जताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा है कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ से कई श्रद्धालुओं की मृत्यु का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। सभी शोकाकुल परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं। सरकार और प्रशासन से अनुरोध है कि घायलों को हर संभव उपचार एवं पीड़ित परिवारों को राहत उपलब्ध कराएं इंडिया के सभी कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि राहत और बचाव में अपना सहयोग प्रदान करें।

PM ने हाथरस हादसे पर संसद में शोक जताया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाथरस में हुई भगदड़ की जानकारी मिलने पर संसद सत्र के दौरान शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जिन लोगों की हाथरस हादसे में जान गई है, मैं उनके प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं सभी घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है। केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी उत्तर प्रदेश सरकार से संपर्क में हैं।