उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में घाघरा एवं बिशुनपुर प्रखण्डों के मुखिया एवं पंचायत सचिवों की बैठक

0
126

न्यूज स्केल ब्यूरो
गुमला/झारखण्ड: उप विकास आयुक्त, गुमला की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में घाघरा एवं बिशुनपुर प्रखण्डों के सभी मुखिया एवं पंचायत सचिवों की बैठक आहूत की गई जिसमें जिला पंचायत राज पदाधिकारी, दोनों प्रखण्डों के प्रखण्ड समन्वयक एवं कनीय अभियंता (15वें वित्त) भी उपस्थित थे। बैठक में मुख्य रूप से पंचायत सचिवालयों को डिजिटलीकरण कराने, सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं बहाल कराने, स्वच्छ, आकर्षक बनाने सहित सभी रूपों में सुदृढ़ बनाने के बिन्दुओं पर आवश्यक निर्देश दिये गये। साथ ही पंचायतों में आवश्यकता के अनुरूप प्राथमिकता के साथ अधिक-से-अधिक योजनाएं लेने हेतु निदेशित किया गया। पंचायतों में 15वें वित्त की अव्यवहृत राशि का पंचायतवार समीक्षा करते हुए योजनाओं का कार्य तीव्र गति से कराते हुए एक सप्ताह के अन्दर उपलब्ध राशि का कम से कम 50 प्रतिशत राशि खर्च करने हेतु सख्त निदेश दिये गये ।