Chatra: उपायुक्त के अध्यक्षता में हुई डीएमएफटी प्रबंधकीय समिति की बैठक, विभिन्न योजनाओं के अनुमोदन की दी गई स्वीकृति

0
239

उपायुक्त के अध्यक्षता में हुई डीएमएफटी प्रबंधकीय समिति की बैठक, विभिन्न योजनाओं के अनुमोदन की दी गई स्वीकृति

चतरा। सोमवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में जिला खनिज फाउण्डेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) प्रबंधकीय समिति की बैठक हुई। जिसमें मुख्य रूप से वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए जिला खनिज फाउण्डेशन ट्रस्ट के वार्षिक कार्य योजना का निर्माण, ग्राम सभा से पारित योजनाओं का अनुमोदन, डीएमएफटी अन्तर्गत क्रियान्वित योजनाओं की घटनोत्तर स्वीकृति प्रदान करने हेतु बैठक की गई। बैठक में ग्राम सभा से पारित विभिन्न योजनाओं यथा सभी प्रखंड व मुख्यालय में बहुद्देश्यीय सामुदायिक भवन सह स्किल सेंटर निर्माण, किसानों को रोबोटिक सोलर पंप सेट/सयंत्र/उपकरण का वितरण, सड़क दुर्घटना के लिए जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में ट्रॉमा सेंटर निर्माण, इ-मेडिकेशन व टेलीकंसल्टेशन, प्लस 2 विद्यालयों में लाइब्रेरी मटेरियल, सभी प्रखंडों में कंप्यूटर प्रशिक्षण हेतु कोचिंग, आंगनबाड़ी निर्माण व आंगनबाड़ी केंद्रों में फूड बास्केट की व्यवस्था, दिव्यांगों के लिए आवश्यक उपकरण समेत विभिन्न योजनाओं को अनुमोदन की स्वीकृति के लिये रखा गया। योजनाओं पर क्रमवार चर्चा करने के उपरांत सभी ठोस और जिला के लिए हितकारी योजनाओं को उपायुक्त की अध्यक्षता में डीएमएफटी प्रबंधकीय समिति द्वारा स्वीकृति दी गई। साथ ही उपायुक्त ने सभी स्वीकृत योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु सभी संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने स्तर से लगातार मोनिटरिंग करें। बैठक में पुलीस अधीक्षक राकेश रंजन, उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, उत्तरी वन प्रमण्डल पदाधिकारी राहुल मीना, पंचायत राज पदाधिकारी पूर्णिमा कुमारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार मिश्र समेत अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।