Jharkhand: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को झारखण्ड लोक कलाकार संघ के प्रतिनिधिमंडल ने कला-संस्कृति संरक्षण एवं संवर्धन को लेकर सौंपा ज्ञापन

0
187

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को झारखण्ड लोक कलाकार संघ के प्रतिनिधिमंडल ने कला-संस्कृति संरक्षण एवं संवर्धन को लेकर सौंपा ज्ञापन

रांचीः मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से शनिवार को झारखंड विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में झारखण्ड लोक कलाकार संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर कला-संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए बनाए गए महत्वाकांक्षी योजनाओं को यथाशीघ्र शुरू कराने के संबंध में उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में झारखंड लोक कलाकार संघ के अध्यक्ष बनफूल नायक, उपाध्यक्ष अनीता उरांव, सचिव प्रभात कुमार महतो, कोषाध्यक्ष लक्ष्मीनाथ महतो, कार्यकारिणी सदस्य मेघनाथ महतो, शहाबुद्दीन अंसारी, जगन्नाथ महतो, फुलमनी कुजूर एवं विनोद कुमार महतो शामिल थे।