
न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना क्षेत्र के बघमरी बुधबाजार के समीप गुरुवार को बाइक दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों में विनोद दास के गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र के लोवागड्डा गांव निवासी पच्चु रविदास के पुत्र विनोद दास, शीला देवी व दोस्त अनिल भुइयां के साथ हजारीबाग पेलावल से घर लौट रहा था। इसी क्रम में गिद्धौर थाना क्षेत्र के बघमरी बुध बाजार के समीप बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ में जा टकराई। जिससे तीनों गंभीर रुप से घायल हो गए। ग्रामीणों द्वारा सभी स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर पहुंचाया गया।