भीषण गर्मी से सूखे आहर व तालाब, मत्स्य पालकों के समक्ष भूखमरी की स्थिति

0
145

भीषण गर्मी से सूखे आहर व तालाब, मत्स्य पालकों के समक्ष भूखमरी की स्थिति

न्यूज स्केल संवाददाता
पत्थलगड़ा(चतरा)। इस भीषण गर्मी में चतरा जिले के पत्थलगड़ा प्रखंड के सभी आहर, तालाब सूख गये हैं, जिसके कारण मत्स्य पालकों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। ज्ञात हो कि प्रखंड के कई मत्स्य पालक मछली पालन कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं, लेकिन आहर व तालाब के सूख जाने से मछली पालन बंद हो गया है। प्राप्त आंकड़ों पर गौर करें तो प्रखंड में हर वर्ष 15 सरकारी तालाबों की बंदोबस्ती होती है, जिससे सरकार को राजस्व प्राप्ति होती है। पिछले वर्ष पर्याप्त बारिश नहीं होने के कारण तालाब व आहर में पानी जमा नहीं हो पाया था। बीते दो-तीन साल से पर्याप्त बारिश नहीं होने के कारण समय से पहले ही तालाब सूख जा रहा हैं और लोग मछली पालन नहीं कर पा रहे हैं।