*गुमला में पानी बिजली की बदहाली को लेकर मिशन बदलाव की बैठक लुथरेन स्कूल होस्टल में संपन्न* *समस्याओं की समाधान को लेकर उपायुक्त से मिलेगा मिशन बदलाव

0
99

झारखण्ड/गुमला -मिशन बदला गुमला की बैठक लूथरन के केनेज हॉस्टल में भूषण भगत के अध्यक्षता में संपन्न हुई,जिसमें गुमला जिला में व्याप्त पानी बिजली की समस्याओं को लेकर जो परेशान है उसको लेकर रणनीतियां बनाई गई मिशन बदलाव के भूषण भगत ने कहा गुमला के जनता बिजली और पानी को लेकर संघर्ष कर रही है।मिशन बदलाव टीम के द्वारा गांव से शहर सभी जगह पर पानी बिजली की समस्या व्याप्त है।गुमला जिले और शहर में सभी जगहों पर भी नल,जलमीनार खराब है और बहुत ग्रामीण इलाकों पर जल मीनार खराब है और बहुत सारे गुमला शहर में सुचारू रूप से पानी नहीं मिल पा रहा है पानी के लिए आम जनता त्राहिमाम है एक-एक बूंद पानी के लिए भी कई मोहल्ले के लोग तड़प और तरस रहे हैं और प्रसाशन विभाग मौन धारण किए हुए हैं कभी भी कभी पानी की व्यवस्था होती है फिर उसके बाद समस्या वही क्यों वही रह जाती है बिजली की आंख मिचौली लगातार गुमला को परेशान करके रखा हुआ है और अभी हालत ऐसी है कि गुमला में समस्या ही समस्याओं का अंबार है मिशन बदलाव के कैप्टन अमित झा और प्रणव प्रताप सिंह के द्वारा समस्या के समाधानों को लेकर रणनीतियां बनाई गई और प्रशासन को अवगत कराने से लेकर विभिन्न सोशल माध्यमों से समस्याओं को पहुंचाने की बात पर जोर दिया गया आज के महत्वपूर्ण कार्यक्रम में मिशन बदलाव के सैयद खातून नगर सचिव ज्योति वर्मा ,ज्योति गुलरिया खजूर विनोद साहू नगर अध्यक्ष विनय को प्रदीप कुमार,सूरज कुमार,सचिन उराव,विपिन साहू कुंदन उराव, दीपेश कुजूर विमल उरांव कामदेव उराव चंद्रकला टोप्पो, ब्रदर विजय,लखन गोप,विनय शिवनंदन भगत छोटे लाल महतो सुशील लिंगवर अशोक तिर्की दिनेश गोप,फादर बिक़ब् बाबा,उपस्थित थे।