Patthalgada, Chatra: बरवाडीह मुखिया महेश दांगी ने मृतक दिलीप गिरी के परिवारों को कराया राशन मुहैया

0
161

बरवाडीह मुखिया महेश दांगी ने मृतक दिलीप गिरी के परिवारों को कराया राशन मुहैया

चतरा/पत्थलगड़ा। शनिवार को पत्थलगड़ा प्रखंड अंतर्गत बरवाडीह पंचायत के शीतलपुर टोला निवासी भूमिहीन मृतक दिलीप गिरी के घर मुखिया संदीप कुमार सुमन उर्फ महेश दांगी पहुंच परिवार को राशन मुहैया कराया। साथ ही उन्होंने बताया कि मृतक की धर्मपत्नी शोभा देवी व उनके तीनों बच्चे को सभी सरकारी योजना का लाभ दिलाया जाएगा। मुखिया तत्काल राशन में आटा, दाल, चावल, आलू, बिस्किट आदि मुहैया कराया है। बताया जाता है कि शोभा देवी की आर्थिक स्थिति अधिक दयनीय होने के कारण अपने पति को सही रूप से इलाज नहीं करा पाई, जिसके वजह से मृत्यु हो गई। वहीं बरवाडीह पंचायत सेवक मोहम्मद असलम ने मृतक के परिवारों को सांत्वना देते हुए कहा कि इस गरीब परिवार को सभी सरकारी लाभ दिलाने का प्रयास करूंगा। मौके पर आसपास के कई ग्रामीण उपस्थित थे।