बीपीओ ने की मनरेगा कार्यों की समीक्षा, कर्मियों को दिए कई दिशा निर्देश

0
151

बीपीओ ने की मनरेगा कार्यों की समीक्षा, कर्मियों को दिए कई दिशा निर्देश

न्यूज स्केल संवाददाता
पत्थलगड़ा(चतरा)। शनिवार को पत्थलगड़ा प्रखंड कार्यालय सभागार में मनरेगा कार्यों की समीक्षात्मक बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता बीपीओ राजेश्वर कुमार ने किया। मनरेगा के तहत संचालीत योजनाओं की समीक्षा करते हुए बीपीओ ने कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही बागवानी योजना को अधिक से अधिक ऑनगोइंग करते हुए डिमांड करने एंव एबीपी एस को 100 प्रतिशत करने की बात कही। वहीं खेल मैदान योजना को जल्द से जल्द पूर्ण करने के साथ पुरानी योजनाओं को बंद करने, मनरेगा में महिलाओं को अधिक से अधिक जोड़ने के साथ आबुवा आवास को मनरेगा से 100 प्रतिशत ऑउटगोइंग करने का निर्देश दिया गया। बैठक में जई मनोज कुमार, सभी पंचायत के रोजगार सेवक, कंप्यूटर ऑपरेटर के अलावे अन्य मौजूद थे।