
न्यूज डेस्क डेस्क
पटना। दिल्ली में बीजेपी की मोदी 3.0 की तैयारी चल रही है। लेकिन अब तक विपक्षी नेता नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू पर डोरे डालने में लगे हैं। जबकी दोनों ही नेता मोदी को अपना समर्थन भी दे चुके हैं। मगर राजद नेता इसी आस में बैठे हैं कि नीतीश-नायडू कोई बड़ा फैसला ले लें। अब राजद के बयान ने सियासत में खलबली मचा दी है।
#WATCH | RJD leader Manoj Jha says, "Now their (BJP) arrogance will not work, shouting by their ministers will not work…Chandrababu Naidu's and Nitish Kumar's backgrounds don't allow them to say 'Modi teri jai' all the time. The truth is that there is something non-negotiable… pic.twitter.com/IrHg44B2YK
— ANI (@ANI) June 6, 2024
आरजेडी राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा है कि अब बीजेपी का अहंकार काम नहीं करेगा। उनके मंत्रियों के चिल्लाने से भी कुछ नहीं होगा। आगे श्री झाा ने कहा है कि चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार की पृष्ठभूमि उन्हें हर समय मोदी तेरी जय बोलने की इजाजत नहीं देती है। मनोज झा ने दावा किया है कि सच तो यह है कि उनकी (नीतीश-नायडू) राजनीति में कुछ ऐसा है जिससे समझौता नहीं किया जा सकता। वे प्रधानमंत्री और उनकी टीम को झूठ नहीं बोलने देंगे और धार्मिक ध्रुवीकरण भी नहीं होने देंगे।
जेडीयू की कारसतानी जनता देखेगीः राजद नेता मृत्युंजय तिवारी
राजद नेता मृत्युंजय तिवारी का कहना है कि इस सरकार में जेडीयू की अहम भूमिका होने जा रही है। नीतीश कुमार महात्मा गांधी के विचारों को मानने वाले हैं। जो मुद्दें हैं उस पर जेडीयू क्या करेगी इसे जनता देखेगी। उन्होंने कहा कि अग्निवीर, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, जातीय जनगणना यह मुद्दे हैं।