न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा/पत्थलगड़ा। जिले के सिमरिया प्रखंड के रोल मोड़ से इंदिरा मोड़ भाया पत्थलगड़ा टू लेन सड़क का निर्माण 100 करोड़ की लागत से होना है। 26 किमी लंबी सड़कका निर्माण भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के द्वारा स्वीकृत किया गया है। उपरोक्त सड़ में पुल-पुलिय का कार्य जोरों पर है। वहीं पत्थलगड़ा प्रखंड के चौथा से बेलहर तक सड़क की खुदाई की गई है। ज्ञात हो कि उक्त सड़क पत्थलगड़ा, गिद्धौर और सिमरिया प्रखंड के 16 गांव से होकर गुजर रहती है। सड़क का निर्माण बेलहर व चौथा आदि गांवों में प्रथम स्तर का किया जा रहा है। यह सड़क सिंगल लेन का था और चतरा-हजारीबाग मुख्य पथ एनएच 100 को सिमरिया के निकट रोल से यह सड़क पत्थलगडा होते चतरा-हजारीबाग वाया कटकमसांडी रोड़ में बलबल के पास इंद्रा मोड़ से जुड़ेगी। सड़क के डबल लेन बन जाने से पत्थलगडा, गिद्धौर और सिमरिया के करीब दो दर्जन गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय व प्रमंडल मुख्यालय से सुलभ हो जाएगा। पहले चरण में उक्त पथ में दो दर्जन स्थानों पर पुल-पुलिया का निर्माण कार्य जारी है। हालांकी कुछ गांव के रैयतों ने पहले मुआवजा की मांग करते हुए कहा है कि पहले मुआवजे की राशि दी जाय उसके बाद सड़क का निर्माण होने दिया जाएगा। वहीं इस पर पथ प्रमंडल हजारीबाग के कार्यपालक अभियंता सुभाष प्रसाद ने बताया कि टू लेन सड़क के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण में 16 गांव के लगभग 90 एकड़ जमीन को अधिग्रहण किया जाएगा। अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। संबंधित भूमि का दस्तावेज व नक्शा अंचल के द्वारा तैयार कर संबंधित विभाग को सौंपा गया है। सड़क के निर्माण कार्य में जिनका जमीन जाएगा उन्हें सरकार की ओर से मुआवजा राशि दी जायेगी। छोटे या बडे सभी रैयतों को मुआवजा मिलना है। भूमि का दस्तावेज संबंधित विभाग और उपायुक्त को सौंप दिया गया है। वहीं रैयतों को पता भी नही है कि किस रैयत की कितनी भूमि सड़क में जा रही है।